बेगुसराय, अगस्त 13 -- बलिया, एक संवाददाता। राहतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 9 में बुधवार की दोपहर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय युवक की मौत इलाज के लिये बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान राहतपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है। मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसके दो पुत्री एवं एक पुत्र हैं। जबकि पत्नी मीणा देवी वार्ड संख्या 9 की वार्ड सदस्या भी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। राहतपुर गांव में मंगलवार की रात पंचायत समिति सदस्य रंजन कुमार एवं बुधवार की दोपहर उनके चचेरे भाई संजय कुमार सिंह की मौत ...