पलामू, सितम्बर 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के उंटारी थाने के डेवडर गांव में चल रहे दुर्गा पूजा की आरती के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। घटना सोमवार की रात करीब नौ बजे की है। मृत युवक की पहचान उसी गांव के अनिल शर्मा के 22 वर्षीय लवकेश शर्मा के रूप में कई गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में पूजा को लेकर उत्साह का माहौल फीका पड़ गया है। थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में मां की पूजा अर्चना के बाद आरती हो रही थी इसी दौरान मृत युवक पूजास्थल के निकट लगे एक पोल में विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...