हाथरस, अगस्त 29 -- सादाबाद। गांव बढ़ार निवासी और पूर्व प्रधान प्रेमचंद्र पुत्र धनीराम ने डीएम को सौपे गए शिकायती पत्र में बताया कि 26 अगस्त को बिजली महकमे के प्रवर्तन दल की टीम द्वारा गांव बढ़ार में चेकिंग की गई। चेकिंग करने के बाद प्रवर्तन दल के एक एसआई द्वारा बताया गया कि जिन घरों में चेकिंग की गई है, वह प्रवर्तन दल ऑफिस मीतई हाथरस आकर दोपहर 12 बजे तक संपर्क करें। आरोप है कि जब वह प्रवर्तन दल के ऑफिस पहुंचे उक्त एसआई द्वारा 35 हजार रूपये प्रत्येक कनेक्शन धारक से मांग की गई, तो वह असमर्थता जाहिर कर अपने घर लौट आए। उक्त एसआई ने दूसरे दिन 27 अगस्त को सुबह करीब सवा नौ बजे उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया और गाली गलौज करते हुए धमकाया। इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि कुछ खर्चा पानी कर लें, इस मामले को यहीं रफा दफा करवा देंग...