सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास मंगलवार देर रात करीब दो बजे एक डीजे लदा वाहन विद्युत पोल से टकरा गया। इससे जहां पोल टूट गया वहीं वाहन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बस्ती चल रहा है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कूंड़ी गांव से भवानीगंज थाना के भानपुररानी बारात गई थी। इसमें परसा गांव निवासी दिलीप कुमार (45) पुत्र हरिद्वार अपने बेटे शिवम(14) के साथ शामिल थे। रात में भोजन करने के बाद जल्दी घर पहुंचने के वास्ते डीजे लदे वाहन में पिता-पुत्र व कूंडी गांव निवासी मोहन( 24) पुत्र पल्टू भी सवार हो लिए और वापस घर लौट रहे थे। घर से करीब दो किमी पहले भगवानपुर के पास डीजे लदा वाहन पहुंचा ही था कि अनियंत्रत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। इससे ...