अंबेडकर नगर, मार्च 10 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां से मथरा रसूलपुर मार्ग पर कसदहां पंचायत भवन के निकट सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। छात्रों से भरी निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही के चलते विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर लगने से चार विद्युत पोल धराशाई हो गए। हालांकि बस में सवार चालक समेत सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। विद्युत पोल टूटने से लगभग पूरे गांव की आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। शिक्षा क्षेत्र बसखारी में संचालित स्कूल की एक बस सोमवार को छात्रों को लेने के लिए कसदहां की तरह गई थी। बस चालक 14 छात्रों को लेकर स्कूल लौट रही थी कि कसदहां गांव के पंचायत भवन के निकट चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खोने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गय...