फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- शिकोहाबाद में दस दिन पूर्व मोहल्ला खेड़ा में एक लाइनमैन पोल पर चढ़कर काम कर रहा था तभी बिजली करंट लगने से पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने लाइनमैन को इलाज के लिए नोएडा में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सोमवार को बिजली घर आवास विकास पर हंगामा कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। मृतक लाइनमैन का शव पोस्टमार्टम के बाद शिकोहाबाद पहुंचने की संभावना है। संदीप सिंह उर्फ सिद्धू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी नौशहरा फीडर पर लाइनमैन के पद पर कार्य कर रहा था। दस दिन पूर्व वह मोहल्ला खेड़ा में सट डाउन लेकर पोल पर चढ़कर काम कर रहा था कि तभी अचानक लाइन में करंट आ गया। जिससे लाइनमैन पोल से नीचे गिर पड़ा। जिससे लाइनमैन की गर्दन की...