आगरा, मई 12 -- शहर के नदरई गेट इलाके की विश्व बैंक कालोनी में सोमवार को विद्युत विभाग का पोल लगाते समय नगर पालिका की पाइप लाइन टूट गई। जिससे सौ घरों की आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने आपूर्ति बाधित होने की जानकारी पालिका प्रशासन को दी है। पालिका प्रशासन ने पाइप लाइन दुरुस्त कराने को टीम भेज दी है। बता दें कि बिजली विभाग की ओर से सोमवार को विश्व बैंक कालोनी में नए पोल लगाए जा रहे हैं। पोल लगाने को गड्ढा खोदते समय नगर पालिका की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे संबंधित स्थान से पानी का रिसाव शुरू हो गया और लोगों की घरों की आपूर्ति भी एकाएक रुक गई। काफी देर तक पेयजल की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी, तब लोगों ने जानकारी जुटाई। उन्हें पाइप लाइन टूटने से जलापूर्ति बाधित होने की जानकारी हुई तो नगर पालिका प्रशासन को समस्या से अवगत कराया। साथ ही ...