अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर के नाका फ्लाईओवर- चौक मार्ग के बीच सड़क पर खड़े विद्युत पोल राहगीरों के सफर में रोड़ा है। मार्ग चौड़ीकरण कार्य शुरू होने के बाद भी विद्युत पोल को नहीं हटाया गया। इसलिए नाका चुंगी तक राहगीरों के जान के लिए आफत बने हुए हैं। सड़क के बीच में पोल होने की वजह से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। रात के अंधेरे में कई राहगीरों के वाहन पोल में लड़कर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लोग चोटिल भी हो चुके हैं। शहर के नाका- चौक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन सड़क के बीचो-बीच में खड़े विद्युत पाले को शिफ्ट नहीं किया गया। जबकि नाका फ्लाईओवर से नाका चुंगी तक मार्ग के पूर्वी लेन पर सीसी निर्माण का कार्य हो चुका है। वहीं पश्चिमी लेन पर नाले का का निर्माण हो गया है और मार्ग चौड़ीकरण के तहत पटरी पर गिट्टी डाल दी गईह...