फिरोजाबाद, मई 28 -- एका, एका में विद्युत पोल में करंट आने से गाय की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के समझाने और विद्युत अधिकारियों से फोन वार्ता करने के बाद ही ग्रामीणों और गौ सेवकों ने गाय का अंतिम संस्कार किया। एका क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नगरिया में गौ पालक सुरेशचंद्र मंगलवार की सुबह अपनी गाय को अपने खेत पर खड़े पेड़ के पास बांधने ले जा रहे थे। रास्ते में खड़े विद्युत पोल के पास से निकलते समय अचानक गाय करंट की चपेट में आई और उसकी मौत हो गई। सभासद अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्यारह हज़ार लाइन की खेंच में विद्युत करंट आ रहा है। पोल से गाय छू गई, जिससे गाय की मौत हो गई। गाय की मौत की सूचना पाते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गौ सेवकों की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। प्रभारी पशु च...