बागपत, जुलाई 29 -- नगर के गुराना रोड स्थित 30 फूटा रोड पर रविवार की रात्रि बिजली के पोल में करंट उतर गया। जिससे बाहर बंधी पशुपालक की गाय इसकी चपेट में आ गई और मौत हो गई। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। पिछले कुछ दिनों से विद्युत पोल में करंट होने की सूचना मिल रही थी। सभासद प्रतिनिधि त्रिवेंद्र गौरव द्वारा विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन विभाग द्वारा इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसका परिणाम रविवार की रात्रि दिव्यांग मजदूर सुरेश की गाय को जान गवा कर भुगतना पड़ा। घास खाने के उपरांत गाय को घर के बाहर गली में आराम के लिए बांध दिया गया। लेकिन पास में ही विद्युत पोल में करंट आया हुआ था, जिसकी चपेट में आकर गाय की जीवन लीला समाप्त हो गई। जिससे सुरेश का रो-रो कर बुरा हाल था उसका कहना था कि वह...