आगरा, अगस्त 5 -- तीर्थ नगरी सोरों में कटरा बाजार स्थित रामलाल हलवाई गली में आधा घंटे तक विद्युत करंट दौड़ता रहा। विद्युत पोल पर करंट की चपेट में आकर एक बंदर की मौत होते ही लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर बिजली के पोल में करंट की सूचना दी लेकिन आधा घंटे बाद जाकर विद्युत आपूर्ति काटी गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार की सुबह सोरों में स्थित रामलाल हलवाई की दुकान के सामने स्थित विद्युत पोल में अचानक करंट दौड़ने लगा। विद्युत पोल पर एक बंदर जैसे ही चढ़ा तो करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जिसके बाद व्यस्त गली में दुकानदार व आवागमन करने वालों में दशहत फैल गई। स्थानीय लोग गली में होकर गुजर रहे लोगों से विद्युत पोल से दूर रहने के लिए कहने लगे। विद्युत पोल में करंट की जानकारी बिजली अधिकारियों को दी गई लेक...