बस्ती, मई 15 -- बस्ती। शहर के न्याय मार्ग पर पुलिस ऑफिस के पास सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की डीबी अचानक धू-धू कर जलने लगी। धीरे-धीरे आग की लपटे तेज होती गई, इससे यहां के आसपास के लोगों में हड़कंप जैसी स्थिति आ गई। किसी ने सूचना विद्युत विभाग को दी, जिसके बाद बिजली काटी गई। पोल से कई कनेक्शन दिए गए हैं। पोल पर ही डीबी बाक्स लगा है। बताया गया कि रात में शार्ट-सर्किट होने पर चिंगारी निकली। चिंगारी से आग लग गई। केबल चलने लगे। धीरे-धीरे सभी केबल को आग ने अपने आगोश में ले लिया और कई विद्युत केबल जलकर नीचे गिर गए। पोल के ऊपर सतह पर आग लगी देख लोग दंग रह गए और बचाव के लिए दौड़े। किसी ने पानी फेंक दिया, जो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में बिजली सप्लाई बंद कराई गई, उसके बाद आग पर काबू पाया गया है। बाद में पहुंचे कर्मियों ने बाक्स को हटाया। जले केबल ...