बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। विक्रमजोत विद्युत उपकेंद्र के कोहराएं फीडर पर स्थित बस्थनवां गांव में बीती रात बारिश के दौरान विद्युत पोल टूट गए। इसके टूटने के झटके से लगे 10 केवी ट्रांसफॉर्मर के पोल भी टूटकर गिर गया। इस वजह से लगभग दो दर्जन घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। बस्थनवां गांव के उपभोक्ताओं की माने तो खेत में लगा बिजली का खंभा अचानक गिर गया। उस पर लगे तार के खिंचाव के चलते दूसरा खंभा भी टूट गया। आधी रात के समय खम्भा टूटने से फीडर की बिजली ब्रेक डाउन में चली गई। जिसकी वजह से लगभग दो दर्जन उपभोक्ताओं के घरों में बिजली की आपूर्ति दूसरे दिन भी नहीं बहल हो पाई। इस मामले में एसडीओ विद्युत विक्रमजोत ने बताया कि पोल टूटने की जानकारी मिल गया है। पोल लगवाकर लाइन बहाल करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...