गंगापार, नवम्बर 25 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरावगंज में पोल ट्रैक्टर पर गिर गया जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। ऐसी घटनाएं अक्सर लापरवाही सुरक्षा उपायों की कमी या सावधानी के कारण होती हैं। जानकारी के मुताबिक लालगोपालगंज चौकी अंतर्गत अंधियारी ग्राम सभा के माजरा पाठक का पूरा निवासी 25 वर्षीय शिवपाल उर्फ कुल्लू सरोज गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता है। मंगलवार सुबह ट्रैक्टर मालिक ने कुल्लू को बुलाया और उमरावगंज स्थित एक खेत जोतने के लिए भेज दिया‌। कुल्लू अपने साथ दिलीप सरोज पुत्र छोटेलाल को भी साथ ले गया। खेत जोतने के दौरान ट्यूबवेल संचालक के कहने पर बिजली का खंभा खड़ा करने लगा। इस दौरान विद्युत पोल ट्रैक्टर पर गिर गया, जिससे ड्राइवर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों...