बरेली, फरवरी 16 -- विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक विद्युत निरीक्षण भवन में शनिवार को अमजद अली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित विद्युत पेंशनर्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और अपनी मांगों पर तत्काल विचार व निर्णय लेने का अनुरोध किया। सचिव ओमदेव बरतरिया ने बताया कि केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष व इसके सदस्यों के नामों की शीघ्र घोषणा करें। वर्तमान में मिल रही 53 प्रतिशत महंगाई राहत में से 50 प्रतिशत को पेंशन में परिवर्तित किया जाए जैसा पूर्व में होता रहा है। पेंशनर्स के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति क्लेम्स की स्वीकृति में लगाई जा रही मनमानी आपत्तियों एवं की जा रही कटौती पर अंकुश लगाया जाए। पेंशनर्स के बिजली बिल ठीक किए जाए। बैठक में राधेश्याम, एमएस आदिल, नरेश सिंह, केके माहेश्वरी, आरके शर्मा, केके तलवार, ह...