बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक वैशाली फिल्म क्रिएशन के कार्यालय पर की गयी। जिसमें पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान जनपद इकाई का गठन किया गया। बैठक के दौरान महेंद्र सिंह राठौर, आरआर सिंह संरक्षक, अशोक सक्सेना अध्यक्ष, डीके अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष मनोनीत किए गये। शमशाद हुसैन सचिव, सुखपाल शर्मा संगठन मंत्री, राम किशोर सक्सेना कोषाध्यक्ष, महेश मित्र एवं सुभाष राठौर को प्रचार मंत्री चुना गया। बैठक में आठवे वेतन आयोग को सरकार द्वारा प्रेषित संदर्भित शर्तों के अनुसार पेंशनर्स को दिये जाने वाले लाभों से वंचित करने, पेंशनर्स के परिसर पर विद्युत मीटर स्थापित करने, पेंशन सारंशीकरण की राशि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष आठ माह करने एवं अन्य विषयों पर विस्तार स...