आजमगढ़, जुलाई 2 -- बरदह। क्षेत्र के बड़गहन स्थित 220 केवी विद्युत पावर हाउस प्लांट के ट्रांसफार्मर में मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही थीं। भीषण आग से आस-पास के गांवों के लोग दहशत में आ गए। करीब आधा घंटा बाद आग स्वत: बुझ गई। इस घटना के बाद बड़गहन-जीवली मार्ग पर 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर रास्ते पर गिर गया। संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस पावर हाउस से गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र, आजमगढ़ के अलावा जौनपुर समेत कई अन्य जनपदों में भी बिजली सप्लाई की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...