रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विद्युत विपत्र में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विद्युत कार्यालय में कार्यपालक अभियंता एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल विधायक ममता देवी के निर्देशानुसार विद्युत पदाधिकारियों से मुलाकात की गयी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विद्युत विपत्र के सुधार में विभाग की ओर से घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिस वजह से कई उपभोक्ता वर्षो से बिजली विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक गए है। यह शिकायत लगातार विधायक ममता देवी को मिल रही थी। शिकायत सुनने के बाद दर्जनों उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान ऑन स्पोर्ट किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ शहर की विभिन्न स्थानों में पोल, खंबे, जर्जर तार और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सूची विद्युत पदाधिकारियों को ...