संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर निज संवाददाता। अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मियों ने शुक्रवार को निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने विद्युत नियामक आयोग से निजीकरण के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की। विरोध सभा की अध्यक्षता कर रहे इं. वागीश कुमार गुप्ता ने विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण को जन विरोधी बताते हुए निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग की। इं. मुकेश गुप्ता ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जनसुनवाई के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय व्यापक जनहित और कर्मचारियों के हित में वापस लेने की मांग की। केएन शुक्ला ने कहा की पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने घाटे के झूठे आंकड़े देकर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकर...