पडरौना, जुलाई 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। पीस पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मो. इस्लाम की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग को निजीकरण करने के सरकार के फैसले को जन विरोधी बताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के हवाले एडीएम न्यायिक प्रेम शंकर राय को सौंप कार्यवाही की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार अपने वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए बिजली जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपना चाहती है जो की जनहित के विपरीत है। यदि सरकार वाकई घाटे की भरपाई करना चाहती है तो उसे निजीकरण की बजाय उत्तर प्रदेश सरकार से 214,400 करोड़ रूपये के बकाया की वसूली करनी चाहिए जो कि बिजली कंपनियों को भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली के निजीकरण से आम उपभोक्त...