नोएडा, नवम्बर 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के नोएडा जोन में अब 15 नवंबर से नई व्यवस्था के तहत सभी कामकाज शुरू किए जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को नोएडा के निरीक्षण के दौरान आदेश दिए है। दरअसल नई व्यवस्था के तहत एक नवंबर से कार्यों की शुरूआत होनी थी। लेकिन व्यवस्था को समझने और सुदृढ बनाने के लिए अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर से नयी व्यवस्था के तहत काम शुरू होगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था के तहत एक कार्य के लिए एक ही अधिशासी अभियंता होंगे। उनके अधीन एसडीओ, जेई और अन्य कर्मचारी भी कार्य करेंगे। 11 केवीए, 33 केवीए की लाइन, एलटी लाइन, गलत बिजल...