नोएडा, नवम्बर 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम में आज से नई व्यवस्था के तहत कार्य होगा। इसके लिए सभी अभियंताओं की जिम्मेदारी और क्षेत्र तय कर दिए गए हैं। नई व्यवस्था लागू होने से लोगों को निर्बाध बिजली मिलने के साथ समस्याओं का सरल और सहज तरीके से समाधान हो सकेगा। विद्युत निगम के जिले में साढ़े चार लाख उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को अब तक आठ डिविजन दफ्तरों के माध्यम से बिजली सप्लाई से लेकर बिलिंग और कनेक्शन आदि कार्य किए जा रहे हैं। अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस तरह के बदलाव अब तक कानपुर, मेरठ और बरेली में हो चुके हैं। इसी तर्ज पर नोएडा के साथ ही गाजियाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद में बिजली आपूर्ति के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। नोएडा में व्यवस्था 15 नवंबर 2025 से लागू हो रही है। हालांकि, इसे सफल बनाना काफी चुनौतीपूर्ण ...