प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विद्युत निगम की ओर से उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए चार डिवीजन कार्यालय में मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन 21 व 22 जुलाई को भी होगा। शनिवार को शहर के भंगवाचुंगी स्थित सदर डिवीजन के एक्सईएन कार्यालय, रानीगंज, कुंडा व लालगंज डिवीजन में मेगा शिकायत निस्तारण शिविर में उपभोक्ताओं की भीड़ रही। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि शनिवार को सभी डिवीजन में कुल 765 शिकायतें लेकर उपभोक्ता पहुंचे। विद्युत निगम के अफसरों व कर्मचारियों के सहयोग से लगभग 328 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शिकायतों में बिल संशोधन, मीटर में गड़बड़ी की शिकायतें अधिक बताई गईं। निगम की टीम ने पूरे जिले में लगभग 24 लाख रुपये का राजस्व भी जुटाया। फिलहाल अधीक्षण अभियंता ने सभी डिवीजन के...