नोएडा, मार्च 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम जिले में अपने दफ्तरों को कॉरपोरेट दफ्तरों की तर्ज पर विकसित करने की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए निगम ने स्काडा योजना के तहत पांच करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। अब जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जमीनी स्तर पर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं निगम अपने दफ्तरों के अंदर का कॉरपोरेट दफ्तरों के जैसे फर्नीचर भी लगवाएगा। जिले को विद्युत निगम द्वारा जोन का दर्जा दिया गया है। इसके चलते जिले को दो सर्किलों में बांटा गया है। करीब आठ एक्सईएन उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के साथ ही बिजली ढांचे को दुरुस्त करने में लगे हुए है। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार स्काडा योजना के तहत विद्युत निगम की स्थिति सुधारने के कार्य किए जा रहे हैं। योजना के तहत बिजली दफ्तरों ...