शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर। प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की दो बड़ी इकाइयों पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में जिले के बिजली विभाग के कर्मचारियों और अभियंताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में हुए धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, प्रोन्नत अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और हाइड्रो इलेक्ट्रिक एम्पलाइज यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। सभा का संचालन उपखंड अधिकारी सौरभ शाक्य और अध्यक्षता बबलू कुमार ने की। यूनियन अध्यक्ष तेजराम कठेरिया ने कहा कि निजीकरण से सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता, गरीब और किसानों को होगा। रियायती दरों पर मिलने वाली बिजली बंद हो जाएगी और निजी कंपनियां सिर्फ मुनाफा देखेंगी, न कि जनहित। एसडीओ जगदीश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही न...