बदायूं, अगस्त 13 -- विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने जिम्मेदार अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए शासन ने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें विद्युत दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मीटर रीडर के साथ विद्युत निगम के अधिकारियों को भी रीडिंग के दौरान मौजूद रहने को कहा गया है। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि विद्युत दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर शासन व निगम के अधिकारी काफी सख्त हैं। उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने अधिकारियों को भेजे निर्देशों में कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं। संविदाकर्मियों को मानक के अनुसार सुरक्षा उपकरण उप...