बहराइच, सितम्बर 26 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मिहींपुरवा कस्बा में श्री रामलीला मेला ट्रस्ट की ओर से रामलीला शुरू होने से पहले प्रतिदिन भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जाती है। शुक्रवार को नगर भ्रमण के दौरान छोटी बाजार में बेतरतीब फैले बिजली के तारों में राम का रथ फंस गया और बिजली का तार टूटकर रामरथ पर गिर गया। तार टूटने के बाद रथ करीब दो घंटे तक मार्ग पर ही खड़ा रहा और पूरी शोभायात्रा रुक गई। श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के पदाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद विद्युत विभाग की टीम पहुंची और तार को रामरथ से हटाया। जिससे शोभायात्रा पुनः आगे बढ़ी। श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के जुगल पोरवाल, अमित रस्तोगी ने बताया कि तार टूटने के बाद रामरथ गरीब दो घंटे तक मार्ग पर ही खड़ा रहा। बड़ी अनहोनी होने से बच गई। उन्होंने बताया ...