हापुड़, फरवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 कुंतल विद्युत तार, केबल, केबिल काटने के कटर, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त दो महेंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की है। गिरोह के सदस्यों ने अमरोहा और हापुड़ जनपद में कई वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह का एक सदस्य एक कबाड़ी फरार है, जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सर्विलांस टीम की मदद से सूचना मिली कि विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने स्याना रोड से बागडपुर गांव को जाने वाले कट के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। इसी बीच कुछ...