कौशाम्बी, मार्च 2 -- अबकी होली में होलिका दहन विद्युत तार के नीचे नहीं किया जा सकेगा। बिजली विभाग ऐसे सभी स्थानों को चिह्नित कर रहा है, जहां तार के नीचे होलिका सजाई गई है। विभागीय अफसर लोगों को होलिका दहन अगल-बगल करने के लिए प्रेरित करेंगे। होली से पहले जगह-जगह होलिका सजाई जाने लगी है। होलियारे बिजली के तारों का ध्यान नहीं दे रहे हैं। उसके नीचे ही होलिका जलाने की तैयारी है। होलिका दहन होने पर बिजली के तार टूटने से हादसों का खतरा रहेगा। इसे लेकर बिजली विभाग के अफसर संजीदा हो गए हैं। अधिशासी अभियंता आरके कुशवाहा ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के साथ अधिकतर ग्रामीण इलाकों में भी एलटी वायरों के स्थान पर एबी केबल लगाई जा चुकी है। आग से केबल गलकर टूटने की संभावना प्रबल रहती है। वहीं, 11 हजार की एचटी लाइन भी गर्म होकर टूट सकती है। एक्सईएन के मुताबि...