सासाराम, मई 26 -- कोचस, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कंजर पंचायत के अमेसीडिहरा गांव में रविवार की रात को एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भोला चौधरी के पुत्र अजीत के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भोला चौधरी के झोपड़ी पर से गुजर रहे विद्युत तार आपस में टकरा गए। जिससे चिंगारी निकलकर झोपड़ी पर जा गिरी। देखते हीं देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। वहीं सो रहा अजीत बुरी तरह झुलस गया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक मासूम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा मिलने वाली हरसंभव स...