कानपुर, अप्रैल 8 -- झींझक, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के नहिली गांव में रविवार रात में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से खेतों के पास रखी झोपडी में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच झोपड़ी में रखा सामान व मुर्गियां व चूजों की जलकर मौत हो गई। नहिली गांव के मजरा झडे़ का पुरवा निवासी मूलचंद्र खेतों के पास गांव के किनारे झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं। रविवार रात में उनकी झोपड़ी के पास से निकली बिजली की लाइन के तारों में फाल्ट होने से एकतार टूटकर गिर गया। जबकि तारों से निकली चिंगारी से उनकी झोपडी में आग लग गई। लपटें उठने पर उनकी पत्नी सूरजमुखी के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने वहां पहुंचकर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच झोपडृी में रखा अनाज, कपड़े व सामान खाक हो गया। जबकि 5 मुर्गियों व दस चूज...