शामली, अप्रैल 25 -- विद्युत तारों से उठी चिंगारी से आग ने गेहूं की तैयार खड़ी फसल को चपेट में ले लिया, जिससे 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। समय रहते खेत पर कार्य कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर तथा पानी डालकर अन्य गेहूं के खेत को आग लगने से बचाया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के ग्राम पटनी प्रतापुर में किसान भूपेंद्र निवासी टिटौली के खेत के ऊपर से जा रही 11 हजारी विद्युत लाइन में अचानक चिंगारी उठ गई। चिंगारी गेहूं की तैयार खड़ी फसल में गिर गई, जिससे गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास में कार्य कर रहे किसान भूपेंद्र तथा अन्य किसानों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग और ज्यादा भड़क उठी, तभी आसपास के किसानों ने गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाएं तथा अन्य गेहूं...