नोएडा, मई 13 -- रोज सेक्टरों और गांवों में पांच घंटे की बिजली कटौती हो रही, आए दिन फॉल्ट और ट्रांसफार्मर फूंकने की समस्या से भी जूझ रहे नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में विद्युत ढांचे में सुधार और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बीते दो वर्षों में 257 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इससे विद्युत लाइनों में सुधार, उपकेंद्रों की क्षमता में बढ़ोतरी समेत अन्य कार्य हुए। इसके बावजूद गर्मी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति में सुधार नजर नहीं आ रहा। रोज सेक्टरों और गांवों में पांच घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। बीते एक दशक के दौरान आबादी बढ़ने के साथ जिले में काफी बहुमंजिला सोसाइटी खड़ी हो गईं। औद्योगिक सेक्टर में भी निवेश बढ़ा। इसके चलते बिजली की मांग में कई गुना इजाफा हो गया। मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति भी नोएडा जोन को मिल रही। जर्जर हो चुके बिजली लाइन पर ओ...