प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- रामपुर बावली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धारुपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े जलेशरगंज बाजार में विद्युत आपूर्ति के लिए 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा था। बुधवार रात चोरों में ट्रांसफॉर्मर को खोलकर क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद तेल और बाइंडिंग चोरी कर ले गए। ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से बाजार की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने बिजली निगम के धारुपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कमलेश कुमार को जानकारी दी। अवर अभियंता ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...