मिर्जापुर, फरवरी 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए बिजनेश प्लान के तहत जनपद के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। ट्रांसफार्मरों की कैपिसिटी बढ़ाने के लिए शासन से जनपद को लगभग 9:30 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। ताकि समय से कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। जनपद के सभी 54 विद्युत सब स्टेशनों पर लगे ट्रांसफार्मरों के क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। इनमें नगर की साथ ही ग्रामीण इलाके जहां लोड फैक्टर की दिक्कतें उन विद्युत केंद्रों पर कहीं पांच के दस एमबीए, तो कहीं आवश्यकता के अनुसार दो एमबीए तक की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा बिनेश प्लान मं स्वीचयार्ड और पैनल के कार्य भी कराए जाएंगे। स्वीचयार्ड और पैनल के सही करने का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है। ताकि गर्मी के दिनों में अबाध विद्युत आपूर्त...