शामली, जनवरी 27 -- विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जेई रवि वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया कि 25 जनवरी को वह टीम के साथ गांव मलकपुर में चेकिंग करने गए थे। इसी दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर केबिल काटने के लिए लाइनमैन पोल पर चढ़ा। इसी दौरान सागर, कुशाल, अमन व जयकुमार द्वारा मीटर रीडर एवं लाइनमैनों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद टीम को मौके से भगा दिया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...