अलीगढ़, नवम्बर 20 -- विद्युत टीम पर हमला: एसडीओ-जेई ने दी सामूहिक तहरीर n तहरीरों के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच n विद्युत विभाग ने आज रखी अपनी बात लोधा, संवाददाता। क्षेत्र के जिरौली डोर गाँव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर मंगलवार को हुए हमले के मामले में अब विभागीय अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सौरभ भारद्वाज, अवर अभियंता (जेई) संतोष शर्मा और पेट्रोलमैन साजन गौतम द्वारा थानाध्यक्ष लोधा को सामूहिक तहरीर सौंपकर आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा, हंगामा और धमकी देने की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 18 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे टीम नियमित कार्य के तहत गाँव पहुँची थी। तभी कुछ लोगों ने अचानक हंगामा शुरू कर दि...