हाथरस, अक्टूबर 7 -- सासनी। विद्युत विभाग ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगो को कटिया कनैक्शन डालकर विद्युत चोरी करते पाए जाने पर तीनों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार को एसडीओ आशीष रत्न के निर्देशन में अवर अभियंता अमित कुमार गुप्ता, टीजी वासुदेव ने संविदा कर्मी मुनेद्र तथा योगेन्द्र को साथ लेकर कस्बा के कोतवाली चौराहा आशानगर, में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें विद्युत टीम ने कोतवाली चौराहा पर उपेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह को कटिया केबिल डालकर विद्युत चोरी करते पकडा, वहीं आशा नगर में राजकुमार पुत्र बहादुर, आशीष पुत्र राजपाल को कटिया केबिल डालकर विद्युत चोरी करत पाया। टीम ने विद्युत चोरी करने वालों के केबिल और विद्युत उपयोग की वीडियोग्राफी की तथा जनआक्रोश के कारण केबिल कब्जे में नहीं ली। अवर अभियंता ने तीनों लोगों क...