शामली, फरवरी 24 -- कैराना बाईपास मार्ग पर चेकिंग करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम के साथ कांग्रेस नेता ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने पोल पर लगी सीढ़ी को खींचकर विद्युतकर्मी को गिरा दिया। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने थाने में आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कांधला बिजली घर के जेई शैलेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को टीजीटू अमित कुमार टीम के साथ कि बाईपास मार्ग पर बकायेदारों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। टीम कांग्रेस नेता यामीन के मकान पर पहुचीं। बिल जमा नहीं करने पर ऊर्जा निगम का एक कर्मचारी विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर कनेक्शन काटने के लिए चढ़ा हुआ था। आरोप है इस दौरान पड़ोसी राजीव गांधी पंचायती राज सं...