बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, हिटी। नशे में रहने के आरोपी जेई को विद्युत उपकेंद्र भानपुर ग्रामीण से हटाकर मीटर परीक्षण खंड बस्ती में भेज दिया गया है। जेई की कार्य प्रणाली को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विभाग की लाज बचाने के लिए एसडीओ को उपकेंद्र के संचालन की कमान संभालनी पड़ती थी। मुख्य अभियंता कार्यालय बस्ती जोन से विद्युत वितरण मंडल कार्यालय बस्ती भेजे गए जेई बृज किशोर राम की तैनाती उपकेंद्र पर की गई है। अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी की ओर से प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिगत यह तैनाती की गई है। जून 2025 में विद्युत उपकेंद्र भानपुर ग्रामीण पर जेई राम मिलन यादव की तैनाती की गई थी। विभाग के लोगों का आरोप है कि जेई हमेशा नशे में रहता है। अधिकारियों व उपभोक्ताओं का फोन तक नहीं उठाता है। पांच अगस्त को जेई के नशे में होने की सूचना पर एसडीओ संत...