लखीसराय, जुलाई 14 -- रामगढ चौक। तेतरहाट थाना क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर शनिवार के संध्या नोनगढ गांव में छापेमारी की गई। जिस दौरान 14 लोग अपने परिसर में मीटर बायपास कर मेन लाइन में टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े गए। इस संदर्भ में विद्युत कनीय अभियंता अनुराग प्रियम ने तेतरहाट थाने में आवेदन देकर नोनगढ गांव निवासी स्वर्गीय धूरो पासवान के पुत्र रंजन पासवान कंबू राम के पत्नी आशा देवी अनिल राम के पत्नी पातो देवी बटोरन राम के पत्नी बेवी देवी आनंदी राम के पुत्र चंद्रशेखर राम केशो साव के पुत्र बजरंगी साव स्वर्गीय गोरी राम के पुत्र सोनू कुमार स्वर्गीय परमेश्वर राम के पुत्र ललन राम स्वर्गीय रामखेलावन राम के पुत्र सुधीर राम गंगा यादव के पत्नी मालती देवी सीताराम यादव के पत्नी तरेसा देवी स्वर्गीय गारो साव क...