औरंगाबाद, फरवरी 17 -- रफीगंज,संवाद सूत्र विद्युत विभाग, रफीगंज द्वारा सहायक विद्युत अभियंता अशोक राज के नेतृत्व में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान शारदा बिगहा गांव में घरेलू परिसर में चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। 4624 रुपया फाइन किया गया। इसी गांव में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। इन पर 28169 रुपया जुर्माना लगाया गया। उक्त सभी पर रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस अभियान में कनीय विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...