सीवान, नवम्बर 23 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसके तहत छाता टोला और हथौड़ी टोला महुअल में दो व्यक्तियों के विरुद्ध बिजली चोरी करते हुए पाया गया। दोनों व्यक्तियों पर पूर्व से बिजली बिल बाकी था जिसके कारण विद्युत विच्छेद किया गया था। इसके बावजूद चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। कनीय विद्युत अभियंता इंद्रजीत सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में हुसैनगंज थाने में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...