चतरा, मई 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के नयाखाप, मंझगांवा गांव में विद्युत चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता तरुण कुमार कर रहे थे। इस अभियान के तहत दस लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। प्रत्येक व्यक्ति पर 21,845 रुपया का विद्युत विभाग द्वारा जुर्माना लगाया गया। जबकि कनीय अभियंता द्वारा विद्युत चोरी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। दर्ज प्राथमिकी में नयाखाप गांव के मोहन यादव,चेतलाल यादव, उपेंद्र कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद यादव,विकास यादव, पेक्सा के टीकम दांगी,मंझगांवा के महेश यादव, नरेश यादव व सुरेश यादव का नाम शामिल है। छापेमारी दल में मनीष कुमार केसरी, विकास कुमार, गोविंद रजक सहित विद्युत कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...