चतरा, अगस्त 20 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नावाडीह, बरवाडीह, दूंबी और गोपीपुर गांवों में बुधवार को कनीय विद्युत अभियंता तरुण कुमार के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाकर विद्युत चोरी के मामले में नौ लोगों के खिलाफ पत्थलगड्डा थाना में नामजद मामला दर्ज कराया गया है। इन लोगों पर बिजली के खंभों एवं तार से टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पाए जाने का आरोप है। जिसमें नावाडीह गांव के परमेश्वर राम, सुरेश राम, चन्दन राम, रमेश साव, दूम्बी के प्रेम प्रजापति, बरवाडीह के मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद साजिद, गोपीपुर गांव के शंकर दांगी एवं महेन्द्र राम का नाम शामिल है। इस मामले में धारा 135,136 के तहत पत्थलगड्डा थाना कांड संख्या 35/25 दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी दल में इटखोरी प्रशाखा ...