सीवान, जुलाई 21 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर जांच के बाद विद्युत चोरी मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन के माध्यम से कनीय विद्युत अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सूरापुर निवासी दो व्यक्ति एलटी पोल से टोंका फंसाकर अपने घर में विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। जिस से विद्युत विभाग को प्रत्येक व्यक्ति के माध्यम से चार हजार एक़ासी रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं सूरापुर निवासी एक अन्य व्यक्ति के बिजली बिल बकाया रहने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया था। जांच टीम जब इनके घर पहुंची और आरसीडीसी रसीद की मांग की तो रसीद नहीं दिखाई गई और विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिस से लगभग 10 हजार का नुकसान हुआ है वहीं पूर्व से लगभग 27 हजार रुपए बकाए थे। इन ...