कटिहार, नवम्बर 28 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। विद्युत विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में विद्युत चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मीटर से बाईपास कर विद्युत चोरी करके घर में बिजली जलाने आरोप में एक उपभोक्ता पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। कनीय विद्युत अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम टोला वार्ड संख्या 6 के निवासी अपने घर में विद्युत मीटर के मुख्य तार से बाईपास कर घर में बिजली चोरी कर जलाया जा रहा था। जिसे जांच के क्रम में पकड़ा गया है। जिससे विद्युत विभाग को 451 वाट की विद्युत की क्षति हुई है। जिसके एवज में 14944 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि विद्युत अभियंता के...