टिहरी, नवम्बर 12 -- ऊर्जा निगम की सतर्कता टीम ने देवप्रयाग की पट्टी पालकोट के तीन गांवों में एक महिला सहित 14 लोगों को एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम-2003 के तहत थाना देवप्रयाग में रिपोर्ट दर्ज की गई है। ऊर्जा निगम को पट्टी पालकोट के लसेर, नौघर व उखेल में विद्युत चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर सतर्कता टीम देहरादून के एई विकास कुमार, एई अनिल सिंह, पुलिस इंसपेक्टर (सतर्कता) मारुत शाह, पुलिस सब इंसपेक्टर सतर्कता संजीव त्यागी, जेई सतर्कता सपना सहित विद्युत वितरण उप खंड, देवप्रयाग एई हनुमान सिंह रावत व जेई राजवीर सिंह, लाइनमैन जितेन्द्र रावत के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने तीनों गांवों में छापेमारी करते हुए यहां एलटी केबल पर कट लगाकर अतिरिक्त केबिल जोड़कर विद्युत चोरी पकड़ी। टीम ने अवैध रुप ...