सोनभद्र, सितम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। तापीय बिजलीघरों के उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक ऊर्जांचल के कमोबेश सभी प्रमुख बिजलीघरों के प्लांट लोड फैक्टर में काफी कमी आयी है। भीषण गर्मी के इन महीनों में भी खपत कम रहने से करायी थर्मल बैकिंग (बिजली उत्पादन कम कराना) को परफॉरमेंस में आयी कमी की प्रमुख वजह बिजलीघर प्रबन्धन बता रहा है। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर ने इन पांच महीनों में 81.61 प्रतिशत पर 7881 मियू बिजली पैदा की जबकि बीते साल इन पांच माह में 85.15 प्रतिशत पर 8223 मियू बिजली पैदा की थी। एमईआईएल लैंको अनपरा सी ने 84.85 प्रतिशत पीएलएफ पर 3739 मियू बिजली पैदा की जबकि बीते साल 88.10 प्रतिशत पर 3822 मियू बिजली पैदा की थी। एनटीपीसी के सिंगरौली बिजलीघर के उत्पादन में तो भारी गिरावट दर्ज हुई। इ...