पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। बिजली के खंभों पर लगे इंटरनेट केबल के तारों को बिजली विभाग की टीम ने काट दिया। जिससे शहर में 1200 इंटरनेट के कनेक्शन ठप हो गए। इंटरनेट कनेक्शन ठप होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया। जानकारी करने पर पता चला कि व्यापार बंधु की बैठक में उठे मुद्दे के बाद डीएम ने तारों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इंटरनेट कंपनियों के एजेंटों ने मामले की डीएम से शिकायत की। डीएम के निर्देश पर एक्सईएन ने कंपनियों के एजेंटों को एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह में तारों को व्यवस्थित तरीके से न हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें एक व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने बिजली के खंभों से इंटरनेट सहित अन्य लाइनों से लोगों को कनेक्शन होने की बात कहते...